Breaking News

अब इस महिला का किरदार निभाएंगी प्रियंका चोपड़ा, खुद ही किया खुलासा

प्रियंका चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. बीते साल ही प्रियंका ने निक जोनस के साथ शादी की है. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की एक और पार्टी अमेरिका में दी है. इस पार्टी में हॉलीवुड के दोस्त शामिल हुए. लेकिन उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक खुलासा किया है. आनंद शीला का निभाएंगी किरदार हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वो जल्द ही पर्दे पर मां आनंद शीला का किरदार अदा करती हुईं नजर आएंगी. उनकी इस फिल्म को हॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक बैरी लेविनसन डायरेक्ट करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मैं बैरी लेविनसन के साथ एक फिल्म में काम कर रही हूं. वो शानदार अमेरिकन डायरेक्टर हैं. इस फिल्म के जरिए हम भारत में जन्म लेने वाली मां आनंद शीला के किरदार को पर्दे पर उकेरेंगे.’ ओशो के बाहद करीब रही हैं प्रियंका प्रियंका ने आगे जानकारी दी है कि, ‘वो ओशो के बेहद करीब रही हैं और वो एक आध्यात्मिक गुरू थीं. मुझे नहीं पता है कि आपने उनके बारे में सुना है या नहीं लेकिन आपको बता दूं कि इस फिल्म पर काम कर रही हूं. मैं इस फिल्म के जरिए एक प्रोड्यूसर की भूमिका भी अदा करने वाली हूं.’

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2CVkjYV

No comments