Breaking News

17 साल बाद इस अदाकारा के साथ नजर आएंगे तुषार कपूर, इस प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ

इन दिनों कई स्टार्स वेब में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आए दिन कोई न कोई वेब सीरीज में डेब्यू कर रहा है. अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स इसमें काम कर चुके हैं और अब इसी कड़ी में तुषार कपूर भी वेब सीरीज करने वाले हैं. तुषार ने अपने वेब डेब्यू के लिए हॉरर कॉमेडी प्रोजेक्ट को चुना है, जिसमें उनके साथ मल्लिका शेरावत भी नजर आएंगी. 17 साल बाद आएंगे साथ तुषार कपूर जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. इस वेब सीरीज में वो मल्लिका शेरावत के साथ नजर आएंगे. मल्लिका शेरावत के साथ 17 साल बाद हाथ मिलाने के बाद तुषार कपूर काफी उत्साहित हैं. तुषार कपूर ने मिड-डे से बात करते हुए बताया कि, ‘मैं इतने साल के बाद मल्लिका शेरावत के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं. हम दोनों ने साल 2002 में ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में काम किया था और हमें काफी मजा आया था.’ तुषार कपूर का ये नया प्रोजेक्ट उनकी बहन एकता कपूर के वेब वेंचर अल्ट बालाजी पर प्रसारित होगा. इसे लेकर तुषार ने कहा कि, ‘मैंने अपनी बहन एकता के साथ कई सारे प्रोजेक्ट्स के लिए हाथ मिलाया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों को जैसे हमारे पहले के प्रोजेक्ट पसंद आए थे, वैसे ही ये भी पसंद आएगा.’ हाल ही में मुंबई आई हैं मल्लिका आपको बता दें कि, हाल ही में मल्लिका शेरावत मुंबई आई हैं. मिड-डे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, ‘मैं इसमें एक भूत का किरदार निभा रही हूं. मैंने ऐसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया है और मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं. इसमें मेरा लुक भी काफी अलग होगा, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज है.’

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2RAjJFv

No comments