टाइगर ने पिता जैकी श्रॉफ को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. जैकी श्रॉफ ने अब तक के अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. उन्हें न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता के तौर पर जाना जा है बल्कि एक अच्छे इंसान के तौर पर भी लोग उन्हें जानते हैं. लोग बीती रात से ही उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. उनके बेटे और अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने भी अपने पिता को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. टाइगर ने दी पिता को बधाई जैकी श्रॉफ आज 62 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर बेटे टाइगर श्रॉफ ने स्पेशल तरीके से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता की जवानी के दिनों की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘सबसे हैंडसम पिता, दोस्त, प्यार और हीरो को जन्मदिन की शुभकामनाएं. लव यू डैडी.’ View this post on Instagram Happy birthday to my most handsome father/friend/love/hero! Lv u daddy @apnabhidu #onscreenoffscreenhero #nobodylikeyou #dontmakethemliketheyusedto A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Jan 31, 2019 at 7:27pm PST ‘भारत’ में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जैकी श्रॉफ जल्द ही सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो एक दमदार भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और आसिफ शेख जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2MLUI9c
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2MLUI9c
No comments