Breaking News

Twitter: अनुपम खेर के ट्विटर पर हुए 13 मिलियन फॉलोअर्स, बोले 'फैन्स ने मुझे बहुत कुछ सिखाया'

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में नजर आए थे. इस फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था. जहां ये फिल्म एक बायोपिक थी. Thank you my friends on @Twitter for your love, warmth, constructive criticism and appreciation. It has been a great journey so far of loving, living and learning. Please continue loving me & educating me.#13MillionOnTwitter #YouPeopleAreKind #Gratitude #Blessings pic.twitter.com/1WjJQ9nFmR — Anupam Kher (@AnupamPKher) February 1, 2019 ऐसे में आज अनुपम खेर की डिजिटल फैमिली और बड़ी हो गई है. जी हां आपको बता दें,अनुपम खेर के ट्विटर पर अब13 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. जहां ये आकड़ा अब बढ़ता ही नजर आ रहा है.  अनुपम ने भी इस खास मौके पर अपने ट्विटर फॉलोअर्स को इसके लिए शुक्रिया कहा है. [ यह भी पढ़ें: Viral Video: इंटरनेट पर वायरल हुईं प्रियंका-निक जोनस की ये नई तस्वीरें ] अनुपम ने ट्वीट करते हुए लिखा '' शुक्रिया दोस्तों ट्विटर पर मुझे इतना प्यार देने और आलोचना करने के लिए. ये एक लंबा सफर रहा है. जिसमें मैंने आपके साथ बहुत कुछ सिखा है. '' आपको बता दें, हाल ही में अनुपम खेर अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग खत्म कर भारत वापस लौटे हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2GgsK4n

No comments