Breaking News

दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा करने वाली हैं शादी, ये एक्टर होगा पार्टनर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार औऱ सायरा बानो के घर एक खुशी ने दस्तक दी है. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सायरा और दिली की नातिन सायशा सहगल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इसी साल दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. सायशा करने वाली हैं शादी सायरा बानो और दिलीप कुमार की नातिन सायशा सहगल जल्द ही साउथ के एक्टर आर्या से शादी करने वाली हैं. दोनं की शादी मार्च में होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, सायशा और आर्या के परिवार इस रिश्ते से बेहद खुश हैं. दोनों परिवारों नें मिलकर शादी की तारीख तय कर ली है. इन दोनों की शादी 9 और 10 मार्च को होने की बात सामने आ रही है. इसके बाद चेन्नई में शानदार रिसेप्शन होगा. इस पार्टी में कई सेलेब्स के आने की उम्मीद है. सायशा से 17 साल बड़े हैं आर्या आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साउथ के एक्टर आर्या, सायशा से 17 साल बड़े हैं. सायशा और आर्या साउथ की फिल्म ‘गजनीकांत’ में साथ काम करते हुए नजर आए थे. ये दोनों इस वक्त सूर्या-केवी आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘कप्पन’ में बिजी हैं. फिल्म में साथ काम करते हुए ही दोनों के बीच प्यार हो गया.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2G2dAjT

No comments