Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga: फिल्म देखकर अक्षय ने बांधे तारीफों के पुल, जानिए क्या कहा?
राजकुमार राव और सोनम कपूर की आने वाली फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में कई सारे सेलेब्स पहुंचे थे जिन्होंने फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की. बीती रात ही सोनम कपूर ने अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस दौरान सोनम के पति आनंद आहूजा भी मौजूद थे. अक्षय ने की फिल्म की जमकर तारीफ बीती रात मुंबई में रखे गए एक स्पेशल स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और सोनम के पति आनंद आहूजा के साथ फिल्म देखी. इस फिल्म को देखने के बाद अक्षय इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म को देखने के बाद अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हमने अभी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा देखी है और एक शब्द में कहें तो ये शानदार फिल्म है. अनिल कपूर, सोनम कपूर और जूही चावला ने शानदार परफॉर्मेंस दी है और राजकुमार ने तो क्या एक्टिंग की है. आप लोग इस फिल्म को देखने जाइए. मुझे तो ये बहुत पसंद आई.’ We just watched #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga and in one word, it’s BRILLIANT! @AnilKapoor, @sonamakapoor & @iam_juhi great performances and aptly cast and @RajkummarRao what a role! Guys do watch it, I loved it! pic.twitter.com/7iygjOEjS6 — Akshay Kumar (@akshaykumar) January 31, 2019 Still thinking about this beautiful film, #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga - hats off to this woman! @sonamakapoor take a bow for making this film, deals with an important subject so wonderfully. pic.twitter.com/JWCnUffUmX — Akshay Kumar (@akshaykumar) January 31, 2019 अभी भी फिल्म के बारे में सोच रहे हैं अक्षय अक्षय कुमार न दो-दो ट्वीट्स किए हैं. अपने दूसरे ट्वीट में अक्षय ने लिखा है कि अभी भी इस फिल्म के बारे में सोच रहा हूं. इस ट्वीट में अक्षय ने सोनम की तारीफों के पुल बांध दिए हैं.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2GkE5R7
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2GkE5R7
No comments